बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद का रविवार को आखिरी दिन है. रविवार को दिल्ली के रामलीला से नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. सुषमा स्वराज राजनीतिक प्रस्ताव पेश करेंगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह व वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी भाषण देंगे.
2014 में बीजेपी देश की सत्ता संभालने का दावा तो कर रही है. लेकिन मन में कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी का खौफ भी पनपने लगा है. भले ही जाहिर न हो लेकिन बीजेपी की करनी यही इशारा कर रही है. बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी की राह पर चलते हुए एक मोबाइल नबंर जारी किया है. इस नंबर पर मिस कॉल देकर कोई भी पार्टी का सदस्य बन सकता है.
पहले ही फोन से मिस्ड कॉल के जरिए आम आदमी पार्टी ने लोगों को पार्टी सदस्य बनाने की मुहिम शुरू की थी, लेकिन अब उसी तरीके पर बीजेपी भी चल रही है. पार्टी ने इसके लिए दिल्ली में शनिवार को एक मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया है. शायद ये मोदी का ‘आप’ मंत्र है.
बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के महारथी मंत्रणा कर रहे हैं. लोकसभा के महारण में विजय के लिए रणनीतियां तैयार की जा रही हैं. कुछ नुस्खे पारंपरिक हैं और कुछ वक्त की नजाकत को देखते हुए नए भी. कहने को आम आदमी पार्टी की कोई खासियत नहीं लेकिन तरीके के तीर उन्हीं के तरकश से निकाले जा रहे हैं.
बीजेपी ने 07820078200 ये मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल देने वाले का नंबर डेटाबेस में सेव किया जाएगा. पार्टी की सारी जानकारी उस मिस्ड कॉल वाले नंबर पर दी जाएगी. उनसे पार्टी को लेकर सुझाव भी मांगे जाएंगे. इसके अलावा सोशल मीडिया के बेहतर इस्तेमाल से पार्टी की छवि चमकाई जाएगी.