नासिक के पास घोटी में दिल्ली से एर्नाकुलम जा रही मंगला एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतर गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोगों के घायल होने की खबर है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जो बोगियां पटरी से उतर गईं है उनमें कम से कम 25 लोग अभी भी फंसे हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा घोटी के पास शुक्रवार सुबह 6 बजे हुआ. हादसे की वजह से नासिक और मुंबई रूट पर रेल यातायात ठप है. राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं. मरने वालों यात्रियों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
इस दुर्घटना की वजह से दोनों तरफ की पटरियां प्रभावित हुई हैं. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
भारतीय रेलवे ने हादसे के पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
कल्याणः 0251-2311499
इगतपूरीः 02553-244020