बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आगरा रैली में मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी विधायकों को सम्मानित किया जाएगा. पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई 21 नवंबर को आगरा में अपने विधायक संगीत सिंह सोम और सुरेश राणा को सम्मानित करने वाली है. दोनों विधायक जमानत पर जेल से बाहर आए हैं.
संगीत सोम ने बताया कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष ने फोन कर इस बारे में अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों को फर्जी तरीके से प्रदेश सरकार ने फंसाया और इससे विधायकों का मनोबल न टूटे इसलिए पार्टी ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया है .
सरकार आरोप साबित नहीं कर पाई: सोम
सोम ने कहा, 'आरोप तो कोई भी किसी पर लगा सकता है लेकिन आरोप सिद्ध नहीं हो पाया. पुलिस एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष उनके खिलाफ एक भी सबूत नहीं दे पाई. सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और उसे मुंह की खानी पड़ रही है.'
संगीत सोम 21 नवंबर को रैली में लगभग 2000 लोगों के साथ जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगा मामले में आजम खां, अखिलेश यादव और राहुल गांधी की गलती है और ये तीनों ही दंगे के मुख्य आरोपी हैं. सोम ने दोहराया कि बीजेपी कभी दंगों की राजनीति नहीं करती.
मोदी के पहुंचने से पहले होगा सम्मान
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने साफ कर दिया है कि दोनों विधायकों को मोदी सम्मान नहीं देंगे. उनके रैली में पहुंचने से पहले ही दोनों को सम्मानित कर दिया जाएगा.
इससे पहले यूपी के बहराइच में रैली करते हुए मोदी ने दावा किया था कि सपा सरकार ने बीजेपी विधायकों पर झूठे आरोप लगाकर पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश की है.
सोम और राणा को मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में लोगों को हिंसा के लिए भड़काने के आरोप में सितंबर में गिरफ्तार कर लिया गया था. सोम पर सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक भड़काऊ वीडियो शेयर करने का भी आरोप है. सोम मेरठ जिले के सरधना से और राणा शामली जिले के थाना भवन से विधायक हैं.