क्‍या लिब्राहन रिपोर्ट के लीक होने से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं? । राय पढ़ें"/> क्‍या लिब्राहन रिपोर्ट के लीक होने से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं? । राय पढ़ें"/> क्‍या लिब्राहन रिपोर्ट के लीक होने से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं? । राय पढ़ें"/>
 

'बाबरी मस्जिद ढहाने के पीछे अटल, आडवाणी, जोशी'

बाबरी मस्जिद मामले पर गठित लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट में बताया गया है कि बाबरी मस्जिद ढहाने के पीछे अटल, आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी थे. क्‍या लिब्राहन रिपोर्ट के लीक होने से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं? । राय पढ़ें

Advertisement
X
एल के आडवाणी
एल के आडवाणी

बाबरी मस्जिद मामले पर गठित लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट लीक हो गई है. रिपोर्ट में दर्ज तथ्‍यों से देश की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आने की आशंका पैदा हो गई है.

बीजेपी के 3 बड़े नेताओं का हाथ
समझा जा रहा है कि यह रिपोर्ट संसद की इसी सत्र में पेश हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, रिपोर्ट में बताया गया है कि बाबरी मस्जिद पूरी योजना के साथ गिराई गई. इसे गिराने के पीछे 3 बड़े नेताओं के हाथ रहे. इनमें अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्‍ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नाम लिए जा रहे हैं.
 
जोर पकड़ सकता है हिंदुत्‍व का मुद्दा
रिपोर्ट की पूरी हकीकत तो बाद में सामने आ सकेगी, पर लीक हुई जानकारी से संसद और सियासी गलियारों का तापमान और ऊपर जाना तय है. साथ ही राजनीति में हिंदुत्‍व का मुद्दा एक बार फिर से जोर पकड़ सकता है. गौरतलब है कि बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले की जांच के लिए गठित लिब्रहान आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, पर इसे सदन के पटल पर रखा जाना बाकी है.

Advertisement
Advertisement