scorecardresearch
 

अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने के लिए लगा नेताओं का तांता, राहुल, नीतीश, शिवराज भी पहुंचे

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कुशल स्वास्थ्य के लिए देश में दुआओं का दौर जारी है. वहीं, दिल्ली के एम्स में अटल का हाल जानने के लिए नेताओं का पहुंचना जारी है.

Advertisement
X
कांग्रस अध्यक्ष राहुल गांधी एम्स पहुंचे
कांग्रस अध्यक्ष राहुल गांधी एम्स पहुंचे

Advertisement

दिल्ली के एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. बीते 24 घंटों के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार अटल जी को देखने एम्स जा चुके हैं. वहीं उनका हाल जानने के लिए पक्ष और विपक्ष के नेताओं के एम्स पहुंचने का क्रम लगातार जारी है.

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अटल बिहारी वाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे. जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अटल बिहारी वाजपेयी की कुशलक्षेम जानने के लिए एम्स पहुंचे. उनके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह भी पहुंचे. इनके अलावा मायावती भी अटल को देखने एम्स पहुंचीं.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शाम दिल्ली पहुंच रहीं हैं. ममता बनर्जी अटल बिहारी वाजपेयी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में मंत्री थीं. वहीं ओडीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी अटली जी हाल जानने दिल्ली पहुंच रहे हैं.

Advertisement

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे थे.

वहीं, आज एम्स पहुंचने वालों में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, राधा मोहन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा शामिल हैं. इसके अलावा नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी एम्स पहुंचे.  

वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के बाद 11 जून को AIIMS में भर्ती कराया गया था. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और सीएन टावर स्थित आईसीयू में डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी हालत पर नजर रखे हुए है.

Advertisement
Advertisement