भारतीय राजनीति के अटल पुरुष और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को निधन हो गया था. वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गजों ने वाजपेयी की समाधि सदैव अटल पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित किए. वहीं ट्विटर पर भी उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू समेत कई हस्तियों ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक के बाद कई ट्वीट किए गए हैं. पार्टी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री की कई कविताओं के साथ ही कुछ वीडियो भी ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के स्तंभ रहे वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर वाजपेयी को व्यक्ति नहीं, विचार बताया है. शाह ने लिखा है कि मूल्यों और आदर्श आधारित राजनीति से भारत में विकास और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले जन-जन के प्रिय भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयीजी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन.मां भारती को विश्व में गौरवान्वित करने वाले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/PsD9Q8pN20
— BJP (@BJP4India) August 16, 2019
वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर उन्हें भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्ट परंपराओं का प्रेरणा पुंज बताया है. उपराष्ट्रपति ने कहा है कि अटलजी लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्त रूप थे. देश अपने मानवतावादी युगद्रष्टा नेता, सहृदय और ओजस्वी शब्द शिल्पी को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करता रहेगा.अटल एक व्यक्ति नहीं...विचार है
अटल एक जीवन नहीं...संस्कार है
मूल्यों और आदर्श आधारित अपनी राजनीति से भारत में विकास और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले जन-जन के प्रिय भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन। pic.twitter.com/to330NuPIv
— Amit Shah (@AmitShah) August 16, 2019Advertisement
अटल जी भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्टतम परंपराओं के प्रेरणा पुंज थे, लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्तरूप थे। देश अपने मानवतावादी युगदृष्टा नेता, सहृदय और ओजस्वी शब्दशिल्पी को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करता रहेगा। पुण्यात्मा को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/F5hC0frlag
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) August 16, 2019
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अटलजी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने मूल्यों एवं आदर्शों के साथ शुचिता एवं सुशासन की राजनीति को बढ़ावा दिया.
अटलजी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरूष थे जिन्होंने मूल्यों एवं आदर्शों के साथ शुचिता एवं सुशासन की राजनीति को बढ़ावा दिया। उनका, सबका साथ सबका विश्वास का भाव आज भी हम सबके लिए प्रेरणा है।
अटलजी की प्रथम पुण्यतिथि पर मैं उन्हें नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 16, 2019
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को निधन हो गया था. उन्होंने 1999 से 2004 के बीच छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन कर सफलतापूर्वक सरकार चलाई थी.