scorecardresearch
 

वाजपेयी के निधन पर बोली कांग्रेस-अटल थे, अटल हैं, अटल रहेंगे

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. सभी राजनीतिक दलों के नेता अटल जी के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो: Getty Images)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो: Getty Images)

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. तमाम राजनीतिक दल बीजेपी के शिखर पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर उन्हे श्रंद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस ने अटल जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अटल थे, अटल हैं और अटल रहेंगे.

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर अटल जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि आज देश ने एक महान बेटा खो दिया. देश के लाखों लोग पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से प्यार और उनकी इज्जत करते थे. उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए मै संवेदना व्यक्त करता हूं. हम सब उनकी कमी महसूस करेंगे.

Advertisement

   इससे पहले दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में साझा विरासत बचाओ कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय लोक दल नेता जयंत चौधरी ने अटल जी को याद करते हुए उनकी कविता सुनाई.

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

तो इसी कार्यक्रम में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अबदुल्ला ने कहा कि इस भारत में एक बेटा आज अपनी अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहा है. नेहरू जी ने अटल जी को कहा था अटल तुम एक दिन प्रधानमंत्री बनोगे.

वहीं वरिष्ठ नेता शरद यादव ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि वाजपेयी जी को खाने और खिलाने के शौकीन थे. उनके घर जब जाओ तो कुछ नया ही बना होता था. मेरा उनके साथ 35 बरस का साथ रहा है.

वहीं एनडीए सरकार में अटल जी की कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि वे (अटल बिहारी वाजपेयी) अद्वितीय थे. उनके जैसा कोई नहीं था. मैं खुशनसीब था कि मुझे उनके सानिध्य में काम करने अवसर मिला.

Advertisement
Advertisement