पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. तमाम राजनीतिक दल बीजेपी के शिखर पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर उन्हे श्रंद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस ने अटल जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अटल थे, अटल हैं और अटल रहेंगे.
अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर अटल जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि आज देश ने एक महान बेटा खो दिया. देश के लाखों लोग पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से प्यार और उनकी इज्जत करते थे. उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए मै संवेदना व्यक्त करता हूं. हम सब उनकी कमी महसूस करेंगे.
Today India lost a great son. Former PM, Atal Bihari Vajpayee ji, was loved and respected by millions. My condolences to his family & all his admirers. We will miss him. #AtalBihariVajpayee
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2018
अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें
तो इसी कार्यक्रम में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अबदुल्ला ने कहा कि इस भारत में एक बेटा आज अपनी अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहा है. नेहरू जी ने अटल जी को कहा था अटल तुम एक दिन प्रधानमंत्री बनोगे.
वहीं वरिष्ठ नेता शरद यादव ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि वाजपेयी जी को खाने और खिलाने के शौकीन थे. उनके घर जब जाओ तो कुछ नया ही बना होता था. मेरा उनके साथ 35 बरस का साथ रहा है.
वहीं एनडीए सरकार में अटल जी की कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि वे (अटल बिहारी वाजपेयी) अद्वितीय थे. उनके जैसा कोई नहीं था. मैं खुशनसीब था कि मुझे उनके सानिध्य में काम करने अवसर मिला.
He was unparrelled. There was nobody like him. Was fortunate to have worked closely with him under his guidance.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) August 16, 2018