scorecardresearch
 

छोटे राज्यों के हिमायती थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा छोटे राज्यों के हिमायती थें. उनका मानना था कि राज्य छोटे होने से उनपर प्रशासनिक नियंत्रण और विकास का सही खाका खींचने में आसानी होती है.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो: Getty Images)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो: Getty Images)

Advertisement

राज्यों की शासन व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा छोटे राज्यों के हिमायती थे. उनका मानना था कि बड़े राज्यों में शासन प्रशासन कि पहुंच सुदूर इलाकों तक नहीं होती. जिस वजह से उन जगहों का विकास सही तरीके से नहीं हो पाता. यह अटल जी की सोच का ही परिणाम था कि देश में 1999 -2000 के दौरान तीन नए राज्यों के गठन की मंजूरी दी गई.

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तराखंड, झारखण्ड और छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल जी

अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल के दौरान देश में तीन राज्यों का गठन किया गया था. जिनमे उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड, मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ और बिहार से झारखण्ड का निर्माण किया गया. हालांकि इन राज्यों की मांग वहां की आम जनता के द्वारा काफी  लम्बे अरसे से की जा रही थी. और इन जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे. बावजूद इसके उस समय केंद्र पर काबिज दलों ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया. लेकिन अटल बिहारी बाजपेयी ने प्रधानमंत्री का पद संभालने के साथ ही लम्बे समय से अटके पड़े इस मुद्दे पर कदम उठाते हुए इसकी मंजूरी दे दी थी.

Advertisement

बिना किसी अड़चन के पूरा हुआ बंटवारा

यह अटल जी की शख्सियत का ही कमाल था कि तीन-तीन राज्यों के बंटवारे के दौरान किसी तरह का कोई बवाल सामने नहीं आया. वहीं गठन के बाद नए बने राज्यों और जिन राज्यों से कटकर इनका निर्माण किया गया उनके  बीच परिसंपत्तियों का बंटवारा भी शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. वहीं हाल के दिनों में आंध्र प्रदेश से अलग कर तेलंगाना राज्य बनाया गया जिसे लेकर असंतोष आज तक कायम है.

Advertisement
Advertisement