पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का गुरुवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर नई दिल्ली के एम्स में पूर्व पीएम वाजपेयी ने अंतिम सांस ली. गुरुवार देर रात नौ बजे से उनका पार्थिव शरीर उनके आवास कृष्णा मेनन मार्ग पर रखा गया, जहां उनके अंतिम दर्शन किए गए.
अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें
उनका पार्थिव शरीर अब भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय लाया गया है. जिसके बाद यहां से राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. शाम चार बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद भारत सरकार ने सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है, इसके अलावा कई राज्य सरकारों ने भी सात दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब समेत कई राज्यों ने एक दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है.
Atal Bihari Vajpayee की अंतिम यात्रा, देखें LIVE Streaming
बड़े अपडेट्स:- (खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है, कृप्या रिफ्रेश करते रहें)
01.19 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, कुछ ही देर में अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरू होगी.
01.12 PM: बीजेपी मुख्यालय पर समर्थकों की भारी भीड़ है, कई समर्थक गेट से कूदकर उनके अंतिम दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. कुछ ही देर में उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी.
12.50 PM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
#Delhi: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, Deputy CM Manish Sisodia and AAP MP Sanjay Singh pay last respects to former Prime Minister #AtalBihariVajpayee at BJP Headquarters. pic.twitter.com/6YWiFEUIMv
— ANI (@ANI) August 17, 2018
12.35 PM: फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
I met him once in 2006. He was a very good orator. The void of his absence can never be filled by anyone in Indian politics, he has been a role model for everyone and inspired many through his poetry, speeches and oratorship; Filmmaker Madhur Bhandarkar #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/9xNnIvjMbm
— ANI (@ANI) August 17, 2018
12.27 PM: नेपाल, बांग्लादेश के विदेश मंत्री दिल्ली पहुंचे, वे अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
Bangladesh Foreign Minister Abul Hassan Mahmood Ali arrives in Delhi, he will attend the funeral of former PM #AtalBihariVajpayee. pic.twitter.com/oRtSqslSVR
— ANI (@ANI) August 17, 2018
12.17 PM: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी साझा की.
स्व. अटल जी ने राजनीति को दलगत राजनीति से ऊपर उठाया, सदैव अपने दल के सिद्धांतों व अपने दर्शन पर अडिग रहना सिखाया, जब भी राजनीति भटकी उसको सही मार्ग दिखाया, विदेशों से मित्रता का पाठ पढ़ाया. अटल जी का जाना भारतीय राजनीति एवं साहित्यिक जगत के मुखरित स्वर का मौन हो जाना है. मौन नमन! pic.twitter.com/1w4EOgr9qG
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 17, 2018
12.06 PM: बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी मुख्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Delhi: Veteran BJP leader LK Advani and his daughter Pratibha Advani with Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray and his family at the BJP Headquarters. #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/axDybGEQmV
— ANI (@ANI) August 17, 2018
Delhi: Veteran BJP leader LK Advani and his daughter Pratibha Advani pay last respects to former Prime Minister #AtalBihariVajpayee at BJP Headquarters. pic.twitter.com/RoUMwlqyR8
— ANI (@ANI) August 17, 2018
12.03 PM: अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भारत के लिए रवाना, वह अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
11.55 AM: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
Delhi: Maharashtra CM Devendra Fadnavis and Chhattisgarh CM Raman Singh pay last respects to former Prime Minister #AtalBihariVajpayee at BJP Headquarters. pic.twitter.com/fTC8MDUvOH
— ANI (@ANI) August 17, 2018
11.49 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय से निकले.
अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा का रूट, BJP मुख्यालय से राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक
11.44 AM: पाकिस्तानी डेलिगेशन को भारत का वीज़ा मिला, वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
11.40 AM: भूटान के राजा जिग्मे खेसर दिल्ली पहुंचे, वह अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
King of Bhutan Jigme Khesar Namgyel Wangchuk arrives in Delhi, he will attend the funeral of former PM #AtalBihariVajpayee. pic.twitter.com/cjQZZ5CjsY
— ANI (@ANI) August 17, 2018
11.30 AM: पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
Delhi: DMK leader A Raja, Assam CM Sarbananda Sonowal and Manipur CM N Biren Singh pay last respects to former Prime Minister #AtalBihariVajpayee at BJP Headquarters. pic.twitter.com/4KVGTxC55Q
— ANI (@ANI) August 17, 2018
11.16 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी मुख्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays last respects to former Prime Minister #AtalBihariVajpayee at BJP Headquarters. pic.twitter.com/HfqBe0xdcP
— ANI (@ANI) August 17, 2018
11.07 AM: BJP मुख्यालय में 1 बजे तक अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन हो पाएंगे. हजारों की भीड़ बीजेपी मुख्यालय पहुंची.
#Delhi: The mortal remains of former PM #AtalBihariVajpayee have been brought to BJP Headquarters pic.twitter.com/R0MCPh9LS9
— ANI (@ANI) August 17, 2018
अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा बीजेपी मुख्यालय से लेकर राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक ले जाई जाएगी. पूरा रूट Google Map के जरिए देखें...
इसे भी पढ़ें... 'मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं', पढ़ें अटल की 5 कविताएं
10.54 AM: बीजेपी मुख्यालय पहुंचा अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पर मौजूद हैं.
#Delhi: Prime Minister Narendra Modi, Union Minister Rajnath Singh, BJP President Amit shah, UP CM Yogi Adityanath and other BJP leaders at party headquarters #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/Yoxqyg7MRn
— ANI (@ANI) August 17, 2018
LIVE : Last rites of Bharat Ratna, former PM Shri Atal Bihari Vajpayee Ji. #AtaljiAmarRahen https://t.co/AiZHEPKUcZ
— BJP (@BJP4India) August 17, 2018
10.38 AM: आज ITO इलाके में सभी दुकानें बंद हैं. इसके अलावा ITO मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 और 2 का एग्जिट गेट बंद कर दिया गया.
10.19 AM: भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर भारी मात्रा में भीड़ एकत्रित हो गई है. कुछ देर में उनका पार्थिव शरीर यहां पहुंचेगा.
#Delhi: Huge crowd gathers at BJP Headquarters where mortal remains of former PM #AtalBihariVajpayee will be brought shortly. pic.twitter.com/tYJnagdUnD
— ANI (@ANI) August 17, 2018
10.16 AM: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा रहा है. इस दौरान काफी संख्या में लोग यात्रा के साथ चल रहे हैं.
Delhi: Mortal remains of former Prime Minister #AtalBihariVajpayee are being taken to BJP Headquarters. Huge crowd of people have also joined the procession. pic.twitter.com/yIE7ga7x0G
— ANI (@ANI) August 17, 2018
10.08 AM: आज दोपहर एक बजे तक ही खुलेगा सुप्रीम कोर्ट
10.01 AM: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को सेना के विशेष ट्रक में ले जाया जा रहा है. ट्रक के आगे सेना के तीनों अंगों (थल, नभ, जल) के जवान चल रहे हैं.
Delhi: The mortal remains of former Prime Minister #AtalBihariVajpayee are being taken to BJP Headquarters. pic.twitter.com/pdAlxzSmpi
— ANI (@ANI) August 17, 2018
09.56 AM: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर उनके आवास से बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा रहा है.
09.49 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचे. कुछ देर में अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय पहुंचेगा, यहां पर उनके अंतिम दर्शन किए जाएंगे.
#Delhi: PM Narendra Modi arrives at BJP Headquarters at Deen Dayal Upadhyay Marg where mortal remains of former PM #AtalBihariVajpayee will be brought shortly. pic.twitter.com/1tQaCwKna3
— ANI (@ANI) August 17, 2018
09.42 AM: पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने वाजपेयी की कविता की कुछ पंक्तियां ट्वीट की.
Jang na hone denge
Bharat Pakistan padosi, saath-saath rehna hai,
Pyar karein ya ‘war’ karein, donon ko hi sehna hai,
Jo hum par guzari, bachchon par na hone denge,
Jang na hone denge #Atalji #RIPAtalBihariVajpayee
— Dr Mohammad Faisal (@DrMFaisal) August 17, 2018
09.22 AM: भूटान के राजा जिग्मे खेसर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने नई दिल्ली आएंगे.
09.16 AM: सेना का ट्रक अटल बिहारी वाजपेयी के आवास पर पहुंच गया है, यहां से उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय ले जाया जाएगा.
09.01 AM: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu pays tribute to former Prime Minister #AtalBihariVajpayee at his residence in Delhi. pic.twitter.com/UWGydy2uUg
— ANI (@ANI) August 17, 2018
08.56 AM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे.
Congress President Rahul Gandhi pays tribute to former Prime Minister #AtalBihariVajpayee at his residence in Delhi. pic.twitter.com/NVwl6N04s6
— ANI (@ANI) August 17, 2018
08.39 AM: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
National Security Advisor Ajit Doval pays tribute to former Prime Minister #AtalBihariVajpayee at his residence in Delhi. pic.twitter.com/GGHQn9Q8i6
— ANI (@ANI) August 17, 2018
08.37 AM: नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे.
Chief of Naval Staff Admiral Sunil Lanba pays tribute to former Prime Minister #AtalBihariVajpayee at his residence in Delhi. pic.twitter.com/mzeNdspyLU
— ANI (@ANI) August 17, 2018
08.27 AM: बीजेपी मुख्यालय के आस-पास अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं की पंक्तियों के पोस्टर लगे हैं. जिनके द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. (फोटो क्रेडिट - अशोक सिंघल)
08.10 AM: सेना के जिस वाहन में अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को उनको निवास से बीजेपी ऑफ़िस में लेकर जाया जाएगा. उसमें अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार के लोगों के साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी रहेंगे.
08.08 AM: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के घर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
RSS chief Mohan Bhagwat pays tribute to former Prime Minister #AtalBihariVajpayee at his residence in Delhi. pic.twitter.com/Sf5bn4N3qY
— ANI (@ANI) August 17, 2018
08.06 AM: लेखक जावेद अख्तर, अभिनेत्री शबाना आज़मी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. जावेद अख्तर ने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है जब किसी नेता को इस प्रकार का सम्मान मिलता है.
Javed Akhtar & Shabana Azmi arrive at former PM #AtalBihariVajpayee's residence to pay last respects. Javed Akhtar says,'very rare that a politician is respected across party lines. People with different ideology have also come as they love him because he used to love all' #Delhi pic.twitter.com/oCsrvU9tcU
— ANI (@ANI) August 17, 2018
07.45 AM: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा के लिए सजे हुए ट्रक पहुंच गए हैं. सुबह नौ बजे उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय ले जाया जाएगा, दोपहर एक बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी.
Trucks which will be a part of the convoy in which former PM #AtalBihariVajpayee's mortal remains will be taken to Bharatiya Janata Party (BJP) headquarters & for funeral. #Delhi pic.twitter.com/OPxmD7pZZX
— ANI (@ANI) August 17, 2018
07.44 AM: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के घर पर अंतिम दर्शन के लिए अभी भी काफी भीड़ जुटी हुई है.
07.40 AM: BJP अध्यक्ष अमित शाह अंतिम दर्शन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें...जब अटल ने दिखाया न्यूक्लियर टेस्ट का साहस, हैरान थी पूरी दुनिया
कई रास्ते रहेंगे बंद
आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह आठ बजे से कृष्ण मेनन मार्ग, सुनहरी बाग रोड, तुगलक रोड, अकबर रोड, तीस जनवरी मार्ग, मान सिंह रोड, भगवान दास रोड, शाहजहां रोड और सिकंदरा रोड आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, बीएसजी मार्ग (तिलक ब्रिज से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट) भी बंद रहेंगे.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 17, 2018
आज दिल्ली में निकलेगी अटल की अंतिम यात्रा, ये रास्ते रहेंगे बंद
कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
गुरुवार रात को अटल बिहारी वाजपेयी के निवास पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांंधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता, हर क्षेत्र की हस्तियों ने उनके अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री बोले- मैंने पिता तुल्य संरक्षक खोया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा, 'स्वर और शब्द देने वाले हम सभी के प्रेरणा स्रोत अटल बिहारी वाजपेयी अब नहीं रहे. वाजपेयी के रूप में भारतवर्ष ने अपना अनमोल, अटल रत्न खो दिया है. अटल का विराट व्यक्तित्व और उनके जाने का दुख दोनों ही शब्दों के दायरे से परे हैं. वो एक जननायक, प्रखर वक्ता, ओजस्वी कवि, पत्रकार, प्रभावशाली अंतरराष्ट्रीय व्यक्ति के धनी और सबसे बढ़कर मां भारती के सच्चे सपूत थे.
जानें राष्ट्रीय स्मृति स्थल के आस-पास किन हस्तियों का स्मृति स्थल है...
दो महीने से एम्स में थे भर्ती
तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी अस्वस्थता के चलते लंबे समय से सार्वजनिक जीवन से दूर थे. वे डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. 2009 से ही वे व्हीलचेयर पर थे, देशवासियों ने उन्हें अंतिम बार 2015 में 27 मार्च को देखा, जब तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भारत माता के इस सच्चे सपूत को भारत रत्न से सम्मानित करने उनके आवास पर पहुंचे.
दो महीने पहले वाजपेयी की तबीयत और ज्यादा खराब हो गई. यूरिन में इन्फेक्शन के चलते 11 जून को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी और देश की अलग-अलग पार्टियों के नेता और अनेक गणमान्य हस्तियां उनका हालचाल जानने पहुंचीं. उनके समर्थक लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे, हालांकि कुदरत को शायद कुछ और मंजूर था.
अटल जैसा कोई नहीं...
अटल बिहारी वाजपेयी देश की सक्रिय राजनीति में पांच दशक से ज्यादा समय तक रहे. वे देश के पहले गैरकांग्रेसी प्रधानमंत्री थे. उन्होंने अपना पहला लोकसभा चुनाव 1952 में लड़ा, हालांकि पहली जीत उन्हें 1957 में मिली. तब से 2009 तक वे लगातार संसदीय राजनीति में बने रहे. 1977 में वे पहली बार मंत्री बने, जबकि 1996 में वे 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री भी रहे.
हालांकि 1998 में उन्हें एक बार फिर पीएम बनने का मौका मिला. उनकी ये सरकार भी सिर्फ 13 महीने चली लेकिन इसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के बहुमत वाली सरकार बनी और वाजपेयी ने पीएम के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया. 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में वे लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए.