scorecardresearch
 

मेडिकल बुलेटिन: अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत स्थिर, स्वास्थ्य में तेजी से सुधार

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत अब स्थिर है. एम्स के मीडिया एवं प्रोटोकॉल विभाग की चेयरपर्सन डॉ. आरती विज के मुताबिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम चौबीसों घंटे उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. चिकित्सकों को उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में वे पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत अब स्थिर है. एम्स के मीडिया एवं प्रोटोकॉल विभाग की चेयरपर्सन डॉ. आरती विज के मुताबिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम चौबीसों घंटे उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. चिकित्सकों को उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में वे पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.

इससे पहले एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने गुरुवार को कहा था कि 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य में खासा सुधार आया है. पूर्व प्रधानमंत्री को किडनी में संक्रमण, छाती में जकड़न और यूरिन आउटपुट कम होने की परेशानी के चलते 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सोमवार को हुए थे भर्ती

बता दें कि देश के सबसे बड़े अस्पताल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी एम्स में बीते सोमवार की सुबह अटल बिहारी वाजपेयी को भर्ती कराया गया था. तब यही खबर आई थी कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है, लेकिन शाम होते-होते ये खबर आई कि उनकी तबीयत स्थिर है.

Advertisement

वाजपेयी के एम्स में भर्ती होने के बाद उनका हालचाल लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को अस्पताल पहुंचे थे और उसके बाद मंगलवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और एमडीएमके के नेता वाइको ने अस्पताल का दौरा किया.

वाजपेयी 1996 में महज कुछ दिनों के लिए प्रधानमंत्री पद पर रहे और फिर 1998 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे. खराब स्वास्थ्य के चलते वह करीब एक दशक से ज्यादा समय से सक्रिय राजनीति से दूर हैं.

Advertisement
Advertisement