scorecardresearch
 

नहीं रहे अटल बिहारी वाजपेयी, BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक रद्द

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है. उन्होंने गुरुवार को दिल्ली के एम्स में शाम 5.05 बजे आखिरी सांसें ली.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है. उन्होंने गुरुवार को दिल्ली के एम्स में शाम 5.05 बजे आखिरी सांसें ली. बुधवार से ही नेताओं का एम्स में तांता लगा हुआ था. खुद प्रधानमंत्री दोनों दिन वाजपेयी की सेहत की जानकारी लेने के लिए एम्स पहुंचे थे.

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी की ओर से गुरुवार सुबह ही देश भर में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए. 18-19 अगस्त को दिल्ली में होने वाली बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक भी टल गई. बीजेपी मुख्यालय से बैठक के लिए फूलों से सजावट की गई थी, जिसे हटा लिया गया.

दरअसल गुरुवार सुबह एम्स के पास कृष्णा मेनन रोड पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई. जिससे किसी अनहोनी की भनक लग गई थी. अटल को एम्स में फुल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. पिछले 36 घंटे में उनकी हालत और ज्यादा खराब हो गई थी. पूर्व प्रधानमंत्री का हालचाल जानने के लिए आज सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू AIIMS पहुंचे.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी वाजपेयी का हाल जानने एम्स पहुंचे. काफी समय तक वाजपेयी के साथ काम करने वाले बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी उनका हाल जानने एम्स पहुंचे. लेकिन शाम होते ही अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर आई गई.

Advertisement
Advertisement