राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई थी. पिछले दो दिनों में उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था.
इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फिर एम्स पहुंचकर उनका हाल जाना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया और वाजपेयी के परिवार के साथ उनके स्वास्थ्य पर चर्चा भी की थी. गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी वाजपेयी का हाल जानने एम्स पहुंचे थे. एम्स की ओर से शाम 5.30 बजे जारी नए मेडिकल बुलेटिन में अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की जानकारी दी गई.
इस बीच अटल बिहारी वाजपेयी के घर पर एसपीजी की टीम पहुंच गई है, पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कई जगह पर बैरिकेडिंग भी कर दी गई है. वाजपेयी के घर कई बड़े नेता पहुंचना शुरू हो गए हैं. देशभर में कई जगह वाजपेयी के स्वास्थ्य के लिए हवन किए जा रहे हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने एम्स पहुंच उनका हाल जाना. इनके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी एम्स पहुंचे.
Delhi: PM Narendra Modi arrives at AIIMS where #AtalBihariVaajpayee is admitted. The former PM is on life support system pic.twitter.com/JnT67YIEc9
— ANI (@ANI) August 16, 2018
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली पहुंचे. अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के चलते भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए. इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों की प्रदेश सरकारों ने सभी सरकारी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया.
Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee's condition continues to remain the same. He is critical and on life support systems: AIIMS statement pic.twitter.com/OJKHHcTDSn— ANI (@ANI) August 16, 2018
दिल्ली पुलिस की ओर से नई ट्रैफिक एडवाइज़री जारी की है. एम्स की ओर जाने वाले रास्ते पर वीवीआईपी गतिविधि बढ़ी है, जिसके कारण कई रूट में बदलाव किए गए हैं.
Traffic Alert
Traffic will remain heavy in the carriageway from Lodi road/ INA towards Aurobindo Marg , South extn towards Dhaula Kaun due to heavy volume of traffic. Kindly avoid the stretch.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 16, 2018Advertisement
एम्स की ओर से बुधवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया था कि उनकी हालत नाजुक है, पिछले 24 घंटे में उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.
मोदी ने जाना था वाजपेयी का हाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार शाम AIIMS पहुंचकर वाजपेयी का हाल जाना था. पीएम मोदी करीब 50 मिनट तक एम्स में रहे. प्रधानमंत्री के अलावा कई और केंद्रीय मंत्रियों ने अस्पताल जाकर वाजपेयी के हेल्थ की जानकारी ली. पक्ष-विपक्ष के तमाम नेताओं ने ट्वीट कर वाजपेयी के दीर्घायु होने की कामना की. वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में लोग दुआएं कर रहे हैं. वाजपेयी के परिवार के नजदीकी लोग भी AIIMS में ही डटे रहे.
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और 2009 से ही व्हीलचेयर पर हैं. कुछ समय पहले भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया. अटल बिहारी वाजपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए थे. वो बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं. 25 दिसंबर, 1924 में जन्मे वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए 1942 में भारतीय राजनीति में कदम रखा था.