पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन डाक्टरों के अनुसार उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अनुसार वाजपेयी के शरीर के सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं. उन्हें गत तीन फरवरी को सीने में भारी संक्रमण के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें पांच फरवरी को मेकेनिकल वेंटीलेटर पर रखा गया था और अभी भी वह वेंटिलेटर पर ही हैं.
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व पार्टी अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी तथा राज्यसभा में विपक्ष के नेता जसवंत सिंह ने नागपुर से लौटने के बाद एम्स जाकर वाजपेयी के स्वास्थ्य का हाल जाना.