बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने मोदी सरकार पर सांकेतिक भाषा में सोमवार को निशाना साधा. दादरी कांड को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'दादरी पर बोलूंगा तो अटलजी को अच्छा नहीं लगेगा. '
'दादरी कांड पर कुछ नहीं बोलूंगा'
'मेरी कहानी-मेरी जुबानी' किताब के लोकार्पण अवसर पर आगरा पहुंचे आडवाणी से जब दादरी में हुई क्रूरतापूर्ण घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं दादरी मामले में कुछ नहीं बोलना चाहता. अगर मैं कुछ बोलूंगा तो अटलजी को अच्छा नहीं लगेगा. '
मोदी सरकार पर साधा निशाना
यह सूत्र-वाक्य बोलकर आडवाणी ने केंद्र सरकार को भी कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा, 'आजकल जो भी हो रहा है, वह बीजेपी सरकार में कमी को दिखाता है. इस पर गौर करने की जरूरत है. सरकार काम कर रही है, लेकिन आगे और बहुत कुछ करना होगा. '
हिंदी के मुकाबले मेरी सिंधी अच्छी: आडवाणी
आडवाणी को हिंदी का जबरदस्त वक्ता माना जाता है, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में यह खुलासा भी किया कि उन्हें सिंधी और अंग्रेजी के मुकाबले हिंदी कम आती है. उन्होंने कहा, 'मैं मिशनरी स्कूल में पढ़ा हूं, इसलिए अंग्रेजी बेहतर जानता हूं. सिंधी होने के नाते इस भाषा पर भी मेरी पकड़ है, लेकिन मेरी हिंदी बहुत अच्छी नहीं है. '
बीजेपी के 'भीष्म पितामह' ने यह भी कहा कि सिंधी को सन् 1700 तक देवनागरी भाषा में लिखा जाता था.