scorecardresearch
 

देर से पहुंचने के चलते रामदास अठावले को विमान में नहीं चढ़ने दिया गया

RPI(A) प्रमुख रामदास अठावले को बोर्डिंग पास जारी किए जाने के बावजूद मंगलवार को जेट एयरवेज के एक विमान में चढ़ने की इजाजत नहीं दी गई. इससे नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने निजी विमान कंपनी के मुंबई स्थित दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

RPI(A) प्रमुख रामदास अठावले को बोर्डिंग पास जारी किए जाने के बावजूद मंगलवार को जेट एयरवेज के एक विमान में चढ़ने की इजाजत नहीं दी गई. इससे नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने निजी विमान कंपनी के मुंबई स्थित दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.

Advertisement

अठावले को मंगलवार सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरने वाले जेट एयरवेज के विमान 9 W 313 में सवार होना था. वह मुंबई से औरंगाबाद जाने वाले थे, जहां से उनका महाराष्ट्र के बीड जिले में जाकर एक कार्यकर्ता एकनाथ अवहद की अंत्येष्टि में शामिल होने का कार्यक्रम था.

अठावले ने बताया, 'विमान को सुबह सवा पांच बजे उड़ान भरना था और मैं हवाई अड्डे पर उसकी रवानगी से 27 मिनट पहले पहुंचा और बोर्डिंग पास भी मिल गया था. लेकिन मैं ग्राउंड स्टाफ से यह सुनकर हैरान रह गया कि मैं विमान में नहीं चढ़ सकता, क्योंकि मुझे चार-पांच मिनट देर हो गई है.'

रामदास ने कहा कि जेट एयरवेज से अक्सर सफर करने वाला और अनुशासित यात्री होने के नाते उन्हें यात्रा की इजाजत दी जानी चाहिए थी. अठावले ने कहा, 'मैं उड्डयन मंत्रालय में एक शिकायत दर्ज करूंगा और राज्यसभा में भी यह मुद्दा उठाउंगा.'

Advertisement

बाद में जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया और आरोपों से इनकार किया. बयान में कहा गया है कि जेट एयरवेज कर्मचारी ने अतिथि की प्रोटोकॉल टीम को विमान की रवानगी के समय के बारे में पहले ही बता दिया था, ताकि समय पर सवार होना तय हो सके. दुर्भाग्य से अतिथि समय पर हवाईअड्डा नहीं पहुंच सके. हमने उनकी यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की पेशकश की.'

बाद में RPI(A) के कुछ कार्यकर्ताओं ने जेट एयरवेज के मुंबई स्थित दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और प्रबंधन से माफी मांगने को कहा.

Advertisement
Advertisement