अटलांटिस अंतरिक्ष यान के यात्रियों ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के बाहरी हिस्सों की मरम्मत करने और हार्डवेयर को लगाने के लिए अंतरिक्ष में पहली चहलकदमी की. मिशन के विशेषज्ञ माइक फोरमैन और रॉबर्ट सैचर अंतरिक्ष के निर्वात में निकले.
अपनी पोशाक की बैटरी उर्जा को चालित कर सैचर केंद्र के रोबोट वाले हिस्से पर चढ़े. इस हिस्से में महत्वपूर्ण संचार एंटीना लगा हुआ है. इसके बाद उन्होंने और फोरमैन ने इसे अपनी जगह पर स्थिर किया. अंतरिक्ष चहलकदमी साढ़े छह घंटे चलना था.