पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और जलपाईगुड़ी जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 10 लोग मारे गए और 38 घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि पुरुलिया में नेशनल हाइवे 34 पर एक गाड़ी ने सड़क पर खड़ी एसयूवी कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में सभी एक शादी समारोह के सदस्य थे.
वहीं, जलपाईगुड़ी के धूपगिरि इलाके में असम से आ रही एक बस ट्रक से टकरा गई, जिससे चार लोगों की जान चली गई. हादसे में 34 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
IANS से इनपुट