scorecardresearch
 

मणिपुर: IED ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत, चार घायल

मणिपुर की राजधानी इंफाल में रविवार सुबह हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
X
IED ब्लास्ट
IED ब्लास्ट

मणिपुर की राजधानी इंफाल में रविवार सुबह हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'इंफाल बाजार के पास खुयथोंग इलाके में एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाई गई थी, जिसमें हुए विस्फोट में तीन मजदूर मारे गए और चार अन्य घायल हुए हैं.'

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि घायलों को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बताई गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त सुरक्षाबलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.

मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ. इबोबी सिंह ने विस्फोट की घटना की निंदा की है. एक महीने में इस तरह की यह तीसरी घटना है.

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement