scorecardresearch
 

एटीएस ने पुरोहित को मालेगांव का मास्‍टरमाइंड बताया

नासिक की अदालत में आतंक निरोधी दस्‍ते (एटीएस) ने दावा किया है कि ले. कर्नल पुरोहित ही मालेगांव धमाके का मास्‍टरमाइंड है.

Advertisement
X

मालेगांव ब्‍लास्‍ट मामले के आरोपी ले. कर्नल पुरोहित को नासिक की अदालत में पेश किया गया. कोर्ट में आतंक निरोधी दस्‍ते ने दावा किया है कि कर्नल पुरोहित ही धमाके का मास्‍टरमाइंड है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुरोहित  की पुलिस रिमांड को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है.

नासिक की अदालत में एटीएस ने कहा कि धमाके के लिए कर्नल ने 60 किलो आरडीएक्‍स मुहैया कराए थे. कर्नल ने यह आरडीएक्‍स भगवान नाम के शख्‍स को दिया था. एटीएस के मुताबित इसी भगवान ने समझौता एक्‍सप्रेस में हुए धमाकों में सेना के आरडीएक्‍स का इस्‍तेमाल किया.

सुनवाई के समय कर्नल पुरोहित के ससुर भी कोर्ट में मौजूद थे. बहरहाल, एटीएस कोर्ट से कर्नल पुरोहित की रिमांड तीन दिन बढ़वाने में कामयाबी रही.

Advertisement
Advertisement