श्रीनगर के व्यस्त सनत नगर इलाके में सीआरपीएफ के तीन वाहनों पर संदिग्ध आतंकियों ने फायरिंग की. सूत्रों के मुताबिक हमलावर बाइक पर सवार थे. आतंकियों की ओर से हुई गोलीबारी की गई जिसके बाद सीआरपीएफ जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई.
सीआरपीएफ के प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि मंगलवार को श्रीनगर के सनत नगर चौक के पास मोटरसाइकिल सवार आतंकियों ने सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन के वाहन पर फायरिंग की. सनत नगर श्रीनगर के पॉश इलाकों में आता है. यह गोलीबारी श्रीनगर- बारामुला हाईवे के नजदीक हुई है. माना जा रहा है कि हमलावर लश्कर या हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी हो सकते हैं.
There was an attack on 3 vehicles returning from secretariat duty.Area being searched-CRPF DIG Sanjay Sharma on Sanat Nagar Chowk attack,J&K pic.twitter.com/VQ2FaTBtkI
— ANI (@ANI) October 10, 2017
हालांकि इस हमले में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है और केवल एक जवान को हलकी चोटें लगी हैं. घटना की जांच के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच कर रही है.