उत्तराखंड सरकार पर जारी संकट के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट कर कहा कि चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए हॉर्स ट्रेडिंग का सहारा लिया जा रहा है.
सामने आया मोदीजी की बीजेपी की असली चेहरा
राहुल ने रविवार को लगातार तीन ट्वीट कर कहा कि बिहार में करारी हार के बाद बीजेपी ने खुलेआम धनबल और बाहुबल के दुरुपयोग का मॉडल अपना लिया है. उन्होंने लिखा कि पहले अरुणाचल प्रदेश फिर उत्तराखंड में लोकतंत्र और संविधान पर हमला किया जा रहा है. इन कोशिशो से लोगों के सामने मोदीजी की बीजेपी का असली चेहरा सामने आया है.
Toppling elected Govts by indulging in horse trading & blatant misuse of money & muscle, seems to be BJP's new model, after failure in Bihar
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 20, 2016
This attack on our democracy & Constitution, first in Arunachal & now Uttarakhand, is the true face of Modiji's BJP
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 20, 2016
लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ेगी कांग्रेस
राहुल ने लिखा है कि लोकतंत्र के साथ इस क्रूरतापूर्ण रवैए के खिलाफ कांग्रेस पूरी ताकत से लडती रहेगी. उत्तराखंड में कांग्रेस के नौ विधायकों के बागी हो जाने से हरीश रावत सरकार संकट में घिर गई है. बागी विधायकों के बीजेपी के जाने के आसार हैं. बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है.
Congress Party will fight demagoguery with democracy
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 20, 2016