लाहौर के जिन्ना अस्पताल पर बीती रात आतंकवादियों ने हमला कर दिया. अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बताया है कि हमले में 6 लोग मारे गए और 6 लोग जख्मी हो गए.
पुलिस के मुताबिक आधी रात से कुछ देर पहले पुलिस की वर्दी में 4 आतंकवादी जिन्ना अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसे और अंधाधुंध फ़ायरिंग शुरू कर दी.
आतंकवादी अपने एक घायल साथी को छुड़ाने या उसकी हत्या के मक़सद से वहां आए थे. पिछले हफ़्ते अहमदिया समुदाय की एक मस्जिद पर हुए हमले के दौरान वो ज़ख़्मी हालत में गिरफ़्तार हुआ था और उसे इलाज के लिए जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
फ़ायरिंग के बाद आतंकवादी एक पुलिस वैन में फ़रार हो गए. हालांकि वो अपने मक़सद में नाकाम रहे. न तो वो अपने साथी को मौत के घाट उतार पाए, न ही उसे छुड़ाकर ले जा सके.