आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक व्यस्ततम रेलवे स्टेशन पर भारतीय पर एक बार हमला किया गया और पुलिस पर मामले को छिपाने का आरोप लगा है. इस मामले में एक संदिग्ध को आरोपित किया गया है.
34 वर्षीय नरेंद्र कुमार पटेल पर चाकू से हमला किया गया. 17 मार्च को व्यस्ततम रोमा स्ट्रीट स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-9 पर जब वह इंतजार कर रहा था तब शाम 4.20 बजे हमला किया गया.
खबर में कहा गया है कि पटेल पर पीछे से हमला किया गया और उसके गले पर जख्म हो गया. हालांकि जख्म बहुत गहरा न था. हमले के तुरंत बाद सड़क पार स्थित मुख्यालय में 26 वर्षीय एक युवक ने जाकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
संदिग्ध हमलावर पर सार्वजनिक स्थान पर हमले कर शारीरिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. माना जा रहा है कि चाकू अधिक धारदार नहीं रहने के कारण पटेल को गंभीर जख्म नहीं आये.
पुलिस अभियोजकों द्वारा जमानत के विरोध के बावजूद आरोपी को मुक्त कर दिया गया और 15 अप्रैल को फिर से उसे अदालत में पेश किया जाएगा.