scorecardresearch
 

आस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हमला गम्भीर मामला : भारत

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पर हुए एक और हमले की निंदा करते हुए इसे बेहद गम्भीर मसला बताया और कहा कि वहां पर समुदाय की सुरक्षा के लिये कदम उठाने की जरूरत है.

Advertisement
X

Advertisement

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय व्यक्ति पर हुए एक और हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘बेहद गम्भीर मसला’ बताया और कहा कि उस मुल्क में समुदाय की सुरक्षा के लिये कदम उठाने की जरूरत है. गौरतलब है कि मेलबर्न में एक बस स्टॉप पर सो रहे एक सिख व्यक्ति के सिर पर कुछ आस्ट्रेलियाई लोगों ने घूंसा मारने के साथ-साथ उसकी पगड़ी भी जबरन उतार दी थी.

उठाए जाएंगे कदम
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘आस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के लोगों पर हमले का मामला निश्चित रूप से बेहद गम्भीर है और भारत सरकार इस मसले को लेकर बहुत चिंतित है.’’ प्रकाश ने कहा ‘‘यह मामला आस्ट्रेलिया में सर्वोच्च स्तर पर ले जाया गया है.’’ उन्होंने कहा ‘‘ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये कदम उठाने की जरूरत है.’’

Advertisement
Advertisement