scorecardresearch
 

मनोज तिवारी के दफ्तर पर हमला

मुंबई के उपनगरीय इलाके में आज भोजपुरी गायक एवं सिने अभिनेता मनोज तिवारी के दफ्तर पर करीब 20 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया.

Advertisement
X

मुंबई के उपनगरीय इलाके में आज भोजपुरी गायक एवं सिने अभिनेता मनोज तिवारी के दफ्तर पर करीब 20 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. तिवारी के प्रवक्ता शशिकांत सिंह ने बताया कि रात करीब नौ बजे भीड़ आयी और उनके स्टाफ से कहा कि वे अभिनेता से मिलना चाहते हैं.

तेंदुलकर-ठाकरे मामले पर दी थी टिप्‍पणी
सिंह ने कहा कि जब उन्हें कहा गया कि तिवारी शहर से बाहर हैं तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. उन्होंने मांग की कि अभिनेता मुंबई से बाहर चले जाएं. सिंह के मुताबिक, भीड़ का कहना था कि तिवारी ने तेंदुलकर-बाल ठाकरे मामले में शिवसेना के खिलाफ टिप्पणी की है.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में वरसोवा पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने घटना की पुष्टि की लेकिन कहा कि यह अभी पता नहीं चल सका है कि हमले के पीछे कौन शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement