मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले को देश पर हमला बताया है. उन्होंने आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवादियों से देश को बचाने के लिए सैनिकों का शुक्रिया भी अदा किया.
तेंदुलकर ने कहा 'मैं सभी बहादुर सैनिकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस मुठभेड़ में हिस्सा लिया और देश की रक्षा की. मैं उन सभी को सलाम करता हूं.' तेंदुलकर ने कहा 'जब मुझे इस हमले की जानकारी मिली तभी से मैं परेशान था. मैं लगातार टेलीविजन देख रहा था और पल-पल की जानकारी ले रहा था. अभी भी वे तस्वीरें मेरे दिलोदिमाग पर छाई हुई हैं. यह हमला सिर्फ मुंबई पर नहीं बल्कि देश पर था.'