scorecardresearch
 

परमाणु संयत्र पर हमला ‘अंतरराष्ट्रीय अपराध: ईरान

ईरान ने चेतावनी दी कि उसके पहले परमाणु बिजली संयत्र पर हमला ‘अंतरराष्ट्रीय अपराध’ के तुल्य होगा. ईरान ने रूस निर्मित संयत्र के चालू होने की उलटी गिनती शुरू होने पर यह बात कही.

Advertisement
X

Advertisement

ईरान ने चेतावनी दी कि उसके पहले परमाणु बिजली संयत्र पर हमला ‘अंतरराष्ट्रीय अपराध’ के तुल्य होगा. ईरान ने रूस निर्मित संयत्र के चालू होने की उलटी गिनती शुरू होने पर यह बात कही.

सरकारी संवाद समिति इरना ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख अली अकबर सालेही के हवाले से कहा ‘किसी अंतरराष्ट्रीय संयत्र पर हमला अंतरराष्ट्रीय अपराध के समान है क्योंकि इसका असर मेजवान देश तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि उसके वैश्विक प्रभाव होंगे.’ दक्षिणी बंदरगाह शहर बुशेर के पास ईरान का पहला बहुप्रतीक्षित परमाणु बिजली संयत्र 21 अगस्त से शुरू हो जायेगा.

अमेरिका और इस्राइल आरोप लगाते रहे हैं कि ईरान का मकसद परमाणु हथियार बनाना है. उन्होंने कभी सैन्य हमले से इंकार नहीं किया है. ईरान का कहना है कि उसका कार्यक्रम शांतिपूर्ण है.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के पूर्व राजदूत जान बोल्टन ने कल कहा था कि ईरान पर हमले के लिये आठ दिन शेष हैं. हालांकि ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुशेर संयत्र पर इस्राइली हमले की संभावना का खंडन किया है.

Advertisement
Advertisement