scorecardresearch
 

लाहौर में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला, 150 जवान घायल

पाकिस्‍तान के लाहौर में एक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमले में 150 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमले में 20 पुलिसकर्मियों के मरने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
X

पाकिस्‍तान के लाहौर में एक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमले में 150 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमले में 20 पुलिसकर्मियों के मरने की आशंका जताई जा रही है.

हमला लाहौर के मनावां स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर किया गया. फायरिंग करने के बाद कुछ बंदूकधारी हमलावार मौके से भागने में कामयाब रहे. इस दौरान करी‍ब 11 धमाकों की आवाज सुनी गई. पाकिस्‍तान के जियो न्‍यूज ने 20 जवानों की मौत की खबर दी है.

इस बीच पाकिस्‍तान के गृहमंत्री ने कहा है कि हमें पूरी ताकत से दहशतगर्दी का मुकाबला करना है. उन्‍होंने कहा कि चूंकि आतंकी पहले से ही घात लगाकर बैठे होते हैं, इसलिए इनकी मारक क्षमता ज्‍यादा होती है.

एक्‍सप्रेस न्‍यूज के हवाले से बताया गया है कि मुठभेड़ में 2 हमलावर मारे गए हैं. सेंटर में करीब 850 जवान अब भी मौजूद हैं. हमले में करीब 20-25 जवानों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.

हमलावरों ने सेंटर पर हैंड ग्रेनेड से भी हमले किए. बहरहाल, पुलिस व हमलावरों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी है.

Advertisement
Advertisement