आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर पर हुए हमले के बाद अब संत समाज में सुरक्षा को लेकर आवाज उठने लगी है. बाबा रामदेव ने कहा है कि संतो की सुरक्षा को लेकर सरकार को सोचना चाहिए योग गुरु बाबा रामदेव ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर पर हुए हमले की निंदा की है.
आजतक के साथ बातचीत में बाबा रामदेव ने इस घटना को जघन्य अपराध बताया. बाबा रामदेव ने जहां आतंरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने पर जोर दिया वहीं ये भी कहा कि सरकार को संतों और आध्यात्मिक गुरुओं की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए.
बाबा रामदेव ने कहा कि सरकार आतंकवादियों की सुरक्षा पर तो करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन उसे संतों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं. बाबा रामदेव ने कहा कि श्री श्री रविशंकर अहिंसा के पुजारी हैं और ऐसे में उन पर हमला होना चिंता का विषय है.