scorecardresearch
 

काबुल में यूएन कर्मियों पर हमला, 10 की मौत

स्वचालित हथियारों से लैस और आत्मघाती जैकेट पहने तालिबान आतंकियों ने आजतड़के संयुक्त राष्ट्र कर्मियों द्वारा प्रयुक्त किए जाने वाले एकअतिथिगृह में धावा बोल कर दस लोगों को मार डाला जिनमें विश्व संस्था के छहकर्मी शामिल हैं.

Advertisement
X

स्वचालित हथियारों से लैस और आत्मघाती जैकेट पहने तालिबान आतंकियों ने आज तड़के संयुक्त राष्ट्र कर्मियों द्वारा प्रयुक्त किए जाने वाले एक अतिथिगृह में धावा बोल कर दस लोगों को मार डाला जिनमें विश्व संस्था के छह कर्मी शामिल हैं.

काबुल के मध्‍य में स्थित है गेस्‍ट हाउस
अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों ने जिस अतिथिगृह में धावा बोला था वह काबुल के मध्य में स्थित है. राष्ट्रपति के प्रवक्ता हुमायूं हमीदजादा ने बताया कि आतंकियों ने लग्जरी सेरेना होटल पर राकेट दागे लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. विदेशी पर्यटकों का यह पसंदीदा होटल अफगानिस्तान की राजधानी में राष्ट्रपति भवन के बाहरी हिस्से में है.

तालिबान ने ली जिम्‍मेदारी
अफगान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राकेट में विस्फोट नहीं हुआ लेकिन होटल की लॉबी में धुंआ भर गया जिसकी वजह से अतिथियों और कर्मचारियों को भूतल में ले जाया गया. तालिबान के एक प्रवक्ता ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि हमले का मतलब राष्ट्रपति पद के लिए होने जा रहे चुनावों पर हमला है. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता एड्रियन एडवर्ड ने बताया कि तड़के शार ए नवा इलाके में हुए हमले में विश्व संस्था के छह कर्मी मारे गए और नौ कर्मी घायल हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement