scorecardresearch
 

केजरीवाल पर हमला करने वाला कांग्रेस सदस्‍य!

अरविंद केजरीवाल पर लखनऊ में हमला करने वाले शख्स के तार कांग्रेस से जुड़ते नज़र आ रहे हैं. लखनऊ के डीआईजी ने बताया है कि जीतेंद्र पाठक कांग्रेस सेवादल से जुड़ा रहा है.

Advertisement
X
जीतेंद्र पाठक
जीतेंद्र पाठक

अरविंद केजरीवाल पर लखनऊ में हमला करने वाले शख्स के तार कांग्रेस से जुड़ते नज़र आ रहे हैं. लखनऊ के डीआईजी ने बताया है कि जीतेंद्र पाठक कांग्रेस सेवादल से जुड़ा रहा है, लेकिन कांग्रेस इसे ग़लत बता रही है. हालांकि ख़ुद जितेंद्र ने कहा कि वो राहुल गांधी को अपना आदर्श मानता है.

Advertisement
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

 

अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले से टीम अन्ना और उनके समर्थक सकते में हैं. मंगलवार की शाम लखनऊ के झूलेलाल पार्क में केजरीवाल पर चप्पल चलाई गई. जालौन निवासी जीतेंद्र को फ़ौरन पकड़ लिया गया. जीतेंद्र ने कहा कि केजरीवाल देश को बरगला रहे हैं इसलिए उसने हमला किया.
केजरीवाल पर हुआ चप्‍पल से हमला | फोटो  

अरविंद केजरीवाल ने जीतेंद्र को माफ़ करते हुए उसके खिलाफ कोई पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया.
चेंबर में घुसकर प्रशांत भूषण से मारपीट | फोटो
केजरीवाल ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम उन पर हमला क्यों हुआ लेकिन लगता है कि ये नौजवान भटका हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर ये राजनितक साजिश है तो वो हर हमला झेलने के लिए तैयार हैं लेकिन उनका तरीका अहिंसावादी ही रहेगा.

Advertisement
Advertisement