क्रिसमस के दिन एक अमेरिकी विमान में विस्फोट की नाकाम कोशिश करने वाले आतंकी संदिग्ध ने विस्फोटक रसायन और एक सिरिंज अपने अधोवस्त्र में सिल रखे थे. उसने इसे विमान के उड़ान भरने के बाद विस्फोट करने की कोशिश की थी.
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार नाइजीरियाई नागरिक उमर फारुक अब्दुलमुतालब ने एफबीआई अधिकारियों को बताया कि उसने यमन में अल कायदा से जुड़े एक बम विशेषज्ञ से विस्फोटक रसायन और एक सिरिंज हासिल किये थे और उन्हें अपने अधोवस्त्र में सिल लिया था.
हालांकि अधिकारी उसके यमन से संपर्क के बारे में पुष्टि नहीं कर सके हैं, जैसा कि उसने दावा किया है. विमान को उड़ाने के प्रयास में वह जल गया और मिशीगन के एक अस्पताल में भर्ती है.
एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने जांच के बारे में जानकारी देते हुए कहा 23 वर्षीय अब्दुलमुतालब पर जानबूझकर एमस्टर्डम-डेट्रायट की नॉर्थवेस्ट उड़ान..253 में विस्फोटक रखकर उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने का आरोप है.
यात्रियों और चालक दल के सदस्यों ने तत्काल उसे पकड़कर अपने काबू में कर लिया और उसकी साजिश को नाकाम कर दिया. विमान में 279 यात्री सवार थे और चालक दल के 11 सदस्य थे.