उत्तर प्रदेश के आजमगढ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में कल कुछ हमलावरों ने गोली मार एक मिठाई व्यापारी की हत्या कर दी. हत्या से आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक राजमार्ग को जाम रखा.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एमएम बेग ने बताया कि 32 वर्षीय मिठाई व्यापारी संजय गुप्ता दुकान पर चाय पी रहा था कि इसी बीच दो हमलावरों ने उसपर ताबडतोड़ गोलियां चला दीं जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी.
हत्या से आक्रोशित लोगो ने काफी देर तक गोरखपुर आजमगढ राजमार्ग पर जाम लगाया जिसे बाद में खुलवा दिया गया. बेग ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा हत्यारों की तलाश में पुलिस दलों को लगा दिया गया है.