scorecardresearch
 

दलितों को लेकर मायावती ने पीएम पर बोला हमला, खड़गे ने कहा- संसद में बयान दें मोदी

बहुजन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मायावती ने दलितों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के दिए बयान की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मोदी 2 साल तक कुंभकर्ण की नींद सो रहे थे. मायावती ने कहा कि मोदी ने 2 साल तक मुस्लिम और दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी साधे रखी और अब नींद खुली है तो ऐसे बयान दे रहे हैं.

Advertisement
X
बसपा प्रमुख मायावती
बसपा प्रमुख मायावती

Advertisement

बहुजन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मायावती ने दलितों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के दिए बयान की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मोदी 2 साल तक कुंभकर्ण की नींद सो रहे थे. मायावती ने कहा कि मोदी ने 2 साल तक मुस्लिम और दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी साधे रखी और अब नींद खुली है तो ऐसे बयान दे रहे हैं.

मायावती का कहना है कि मोदी यह सब चुनावों को देखते हुए कर रहे हैं क्योंकि चुनाव सिर पर है. इसलिए इनके यह बयान राजनीति से प्रेरित है. 2 साल बाद मोदी को दलितों की याद आई है. मायावती का कहना है कि दलितों को बीजेपी से सहानुभूति नहीं चाहिए बल्कि वह तो क्रिमिनल के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं. मायावती का कहना है कि गौ रक्षा के नाम पर दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं मगर बीजेपी और पीएम मोदी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेसी सांसदों ने किया लोकसभा से वॉक आउट
उधर कांग्रेस ने भी लोकसभा में दलितों पर अत्याचारों के मुद्दे पर वॉक आउट किया. कांग्रेस ने मांग की है कि सदन में इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. कांग्रेस का यह भी कहना था कि संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री को बाहर बोलने के बजाय सदन में आकर बोलना चाहिए था.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एक्शन चाहिए न की भाषण. विपक्ष मोदी के इन बयानों को उत्तर प्रदेश चुनाव से जोड़कर देख रहा है. विपक्ष का मानना है कि गुजरात के ऊना में दलितों के साथ जो घटना घटी है, उससे बीजेपी को नुकसान ना हो इसीलिए प्रधानमंत्री ने गौरक्षा के नाम पर दलितों पर अत्याचार की आलोचना की है. इसके साथ ही संघ ने भी प्रधानमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि गौरक्षा के नाम पर अत्याचार नहीं होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement