scorecardresearch
 

गुजरात में फंसी 70 नौकाओं को खोजने का प्रयास

अरब सागर में फंसी हुई करीब 70 नौकाओं से संपर्क का प्रयास जारी है, जबकि फयान चक्रवात के बाद 800 से अधिक नावें वेरावल, पोरबंदर, मंगरोल और अन्य बंदरगाहों पर लौट आयीं.

Advertisement
X

अरब सागर में फंसी हुई करीब 70 नौकाओं से संपर्क का प्रयास जारी है, जबकि फयान चक्रवात के बाद 800 से अधिक नावें वेरावल, पोरबंदर, मंगरोल और अन्य बंदरगाहों पर लौट आयीं.

नौकाओं को लौटने के निर्देश
भारतीय मछुआरा संघ के वेलजीभाई मसानी ने कहा कि दहानू और सौराष्ट्र के बीच चक्रवात की संभावना की जानकारी मिलने के बाद अरब सागर में मछली पकड़ने के लिहाज से गयीं 470 बड़ी नौकाओं और 450 फाइबर नौकाओं को लौटने के लिए कहा गया था.

Advertisement
Advertisement