पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर जम्मू में दाखिल होने की कोशिश कर रहा एक पाकिस्तानी घुसपैठिया सीमा सुरक्षा बाल (बीएसएफ) के जवानों की कार्रवाई में मारा गया जबकि उसके अन्य साथी वापस भागने में कामयाब रहे.
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू से 25 किलोमीटर पश्चिम में कोरोताना सीमा चौकी पर गुरुवार शाम तीन-चार व्यक्ति समूह में भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.
प्रवक्ता ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश कर रहे लोगों पर सेना ने गोलीबारी की, जिसमें एक घुसपैठिया मारा गया और बाकी अन्य लोग फरार हो गए. उन्होंने बताया कि मारा गया घुसपैठिया पाकिस्तान का नागरिक था. उन्होंने बताया कि घुसपैठियों को कवर देने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स ने कुछ गोलीबारी भी की.