दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा है कि उत्तर कोरिया की ओर से अज्ञात मिसाइल का प्रक्षेपण करने की कोशिश असफल रही.
जेसीएस ने कहा कि प्रक्षेपण की ये कोशिश स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर की गई थी. उन्होंने कहा कि हालात की और गहराई से समीक्षा की जा रही है इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी.
दक्षिण कोरिया ने इस प्रक्षेपण के असफल होने की संभावना ऐसे समय में जताई है जब परमाणु एवं मिसाइल विकसित करने की दिशा में उत्तर कोरिया के कदमों ने यह चिंता बढ़ा दी है कि प्योंगयांग एक ऐसी परमाणु मिसाइल के अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है जिसमें अमेरिका को निशाना बनाने की क्षमता हो.