मुजफ्फरनगर जिले के कस्बा खेड़ी पुख्ता में एक पत्नी ने कथित रूप से अपने पती को जिंदा जलाने की कोशिश की.
सूत्रों के अनुसार इमरान का गत दिनों अपनी पत्नी इमराना उर्फ बानो से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि इमरान ने अपनी पतनी की पिटाई कर दी. पिटाई से नाराज पत्नी ने सोमवार की सुबह सोए हुए पति पर कथित रूप से मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी.
इमरान के चिखने चिल्लाने पर पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया. इमरान ने इस संबंध में अपनी पत्नी सहित उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.