आंग सान सू ची के खिलाफ म्यांमार के सैन्य शासन द्वारा लगाये गये नये आरोपों के बाद अमेरिका ने लोकतंत्र समर्थक नेता को तुरंत रिहा करने की मांग की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इयान केली ने कहा मैं इससे कुछ ज्यादा कहने को तैयार हूं कि हम दुखी हैं.
केली ने कहा हमारा जोर इस बात पर है कि उन्हें घर में नजरबंद न रखा जाए. उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए और कैद में भी नहीं रखना चाहिए. हमारी मुख्य मांग यह है कि उन्हें तुरंत रिहा किया जाए.