scorecardresearch
 

चीन का डुनहुआंग और औरंगाबाद होंगे ‘सिस्टर सिटी’: देवेंद्र फड़नवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने ऐलान किया कि औरंगाबाद और चीन के शहर डुनहुआंग के बीच ‘सिस्टर सिटी’ समझौता किया गया है. सीएम फड़नवीस इन दिनों चीन की आधिकारिक यात्रा पर हैं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने ऐलान किया कि औरंगाबाद और चीन के शहर डुनहुआंग के बीच ‘सिस्टर सिटी’ समझौता किया गया है. सीएम फड़नवीस इन दिनों चीन की आधिकारिक यात्रा पर हैं.

Advertisement

एक प्रेस विज्ञप्ति में देवेंद्र फड़नवीस के हवाले से कहा गया है कि दोनों शहरों के बीच गहरी सांस्कृतिक समानताएं हैं, जो इतिहास की चौथी शताब्दी तक जाती हैं. एक ओर औरंगाबाद के पास अजंता की गुफाएं हैं, तो दूसरी ओर डुनहुआंग के पास मोगाओ में गुफा कला के नमूने मिलते हैं.

गौरतलब है कि मुंबई और शंघाई पहले से ही ‘सिस्टर सिटी’ घोषि‍त किए जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement