महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को पीटने की खबर है. कार्यकर्ता की पिटाई मंत्री अब्दुल सत्तार ने की है.
जिस कार्यकर्ता को पीटा गया है उसका नाम मोहम्मद मुश्ताक है. पीड़ित कार्यकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने महानगरपालिका चुनाव के लिए टिकट दिए जाने की मांग की तो सत्तार ने उनकी पिटाई कर दी.
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे ने इस मामले में रिपार्ट तलब किया है. उन्होंने रिपोर्ट आने के बाद ही किसी भी कार्यवाही की बात कही है.
उधर महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता माधव भंडारी ने इस घटना कि निंदा करते हुए कहा है कि अब्दुल सत्तार पहले भी किसी भी बात को लेकर इसी तरह से भड़कते रहे हैं.