भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर शनिवार को चार लोगों ने हमला कर, उसे जला दिया. 29 वर्षीय इस युवक की हालत अब स्थिर बताई जाती है."/> भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर शनिवार को चार लोगों ने हमला कर, उसे जला दिया. 29 वर्षीय इस युवक की हालत अब स्थिर बताई जाती है."/> भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर शनिवार को चार लोगों ने हमला कर, उसे जला दिया. 29 वर्षीय इस युवक की हालत अब स्थिर बताई जाती है."/>
भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर शनिवार को चार लोगों ने हमला कर, उसे जला दिया. 29 वर्षीय इस युवक की हालत अब स्थिर बताई जाती है.
स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, युवक पर मेलबर्न के एसेनडन इलाके में चार हमलावरों ने स्थानीय समयानुसार रात लगभग दो बजे :भारतीय समयानुसार लगभग साढ़े सात बजे: हमला किया. युवक का चेहरा, छाती और बांहें समेत शरीर का लगभग 15 फीसदी हिस्सा जल गया है. उसे द अल्फ्रेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया के अनुसार, एसेनडन में आयोजित एक पार्टी से यह व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ रात लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच लौट रहा था. उसने अपनी पत्नी को ग्राइस क्रेसेंट स्थित अपने घर छोड़ा और अपनी गाड़ी को पार्क करने गया. उसी दौरान उस पर हमला हुआ. युवक की पहचान अब तक जाहिर नहीं हुई है.
पुलिस ने बताया कि युवक के कार से निकलने के दौरान उस पर हमला हुआ. चार लोगों ने उसे घसीट कर उस पर अज्ञात द्रव डाल दिया, जिसके बाद एक हमलावर ने द्रव में आग लगा दी. आग लगाने के बाद चारों हमलावर भाग निकले.
‘द एज’ की खबर के अनुसार आग लगने के बाद युवक अपने कपड़े उतारते हुए भागा.इसके एक सप्ताह पूर्व ऑस्ट्रेलिया में 21 वर्षीय भारतीय युवक नितिन गर्ग की हमलावरों ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी. 29 दिसंबर को न्यू साउथ वेल्स में 25 वर्षीय भारतीय युवक रणजोध सिंह का शव मिला था. पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया कि जांचकर्ताओं को अब तक आज के हमले के उद्देश्य या परिस्थितियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है.
उन्होंने बताया ‘‘उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि हमला नस्लवाद से प्रेरित है या नहीं.’’ एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार युवक भारतीय मूल का है, लेकिन पुलिस इस बारे में नहीं जानती कि क्या वह ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है.
घटना की जांच हथियार और विस्फोटक दस्ता भी कर रहा है. पुलिस ने लोगों से पीड़ित के कपड़े खोजने में सहायता करने की अपील की है, जो उसने घटनास्थल से भागने के दौरान उतार कर फेंके थे.