भारतीय छात्रों पर लगातार हमलों से भारत-आस्ट्रेलिया के संबंधों में आए तनाव के बीच यहां क्वींसलैंड में एक ‘हारमोनी’ वेबसाइट लांच की गई है जिसका मकसद द्विपक्षीय संबंधों के बारे में ‘‘कई महान कहानियां’’ बताना और उनके अनुभव साझा करना है.
आस्ट्रेलिया-भारत हारमोनी वेबसाइट को इप्सविच ने भारतीय आईटी कंपनी धनुष इंफो टेक के सहयोग से तैयार किया है जिसे हाल ही में उसके क्षेत्रीय मुख्यालय स्प्रिंगफील्ड से शुरू किया गया है.
इप्सविच के मेयर पॉल पिसासले ने कहा कि दोनों देशों के लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल एक मंच के रूप में कर सकते हैं जहां वह अपनी भावनाओं, सकारात्मक टिप्पणियों और अनुभवों को साझा कर सकते हैं.