scorecardresearch
 

ऑस्‍ट्रेलिया: भारतीय बच्चे की मौत पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता

मेलबर्न में एक भारतीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है. बच्चे के अभिभावक के घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए स्थानीय लोगों का तांता लगा है.

Advertisement
X

मेलबर्न में एक भारतीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है. बच्चे के अभिभावक के घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए स्थानीय लोगों का तांता लगा है. लोग फूल, कार्ड और खिलौने लेकर शोक व्यक्त करने को 3 वर्षीय बच्चे गुरशन सिंह के घर आ रहे हैं.

Advertisement

न केवल पड़ोसी बल्कि राहगीर भी यहां आकर अपना दुख जता रहे हैं. पुलिस ने घर से 30 किलोमीटर दूर बच्चे का शव बरामद किया था. मीडिया ने खबरें दी है कि गुरशन की मां हरप्रीत कौर चन्ना और पिता हरजीत सिंह चन्ना को डिटेक्टिव के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए स्थानीय सेंट किल्डा रोड पुलिस थाने में बुलाया गया था.

गुरशन के परिवार के सदस्यों ने कहा कि किसी को भी शव को देखने और शिनाख्त की अनुमति नहीं दी जा रही है. चन्ना परिवार जल्द ही ऑस्ट्रेलिया से रवाना होने वाला था. कई लोग न केवल शोक संवेदना व्यक्त करने बल्कि परिवार को किसी भी रूप में मदद की पेशकश लेकर यहां आ रहे हैं.

विक्टोरिया पुलिस विभाग के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर स्टीव क्लार्क ने कहा कि पीड़ित के परिवार को शव देखने की अनुमति होगी और इसकी शिनाख्त शुक्रवार को होगी. शवपरीक्षा विज्ञानी के साथ अपनी व्यवस्था के लिए परिवार के लिए विकल्प खुले रखे गये हैं.

Advertisement
Advertisement