scorecardresearch
 

आस्ट्रेलियाई जज ने अदालत में बुर्का पर रोक लगाई

एक आस्ट्रेलियाई न्यायाधीश ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में गवाही देने के लिए अदालत में उपस्थित हुई एक मुस्लिम महिला को उसकी गवाही के दौरान बुर्का पहनने की इजाजत नहीं दी.

Advertisement
X

Advertisement

एक आस्ट्रेलियाई न्यायाधीश ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में गवाही देने के लिए अदालत में उपस्थित हुई एक मुस्लिम महिला को उसकी गवाही के दौरान बुर्का पहनने की इजाजत नहीं दी.

समाचार पत्र 'द एज' के मुताबिक पर्थ जिला अदालत की न्यायाधीश शॉना डीएनी ने कहा कि निष्पक्ष सुनवाई के लिए गवाह को नकाब या बुर्का पहनने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए लेकिन उन्होंने कहा कि वह गवाह को इसके लिए तैयार करने के तरीकों पर वकील से बात करेंगी.

न्यायाधीश इस दलील से सहमत नहीं थीं कि मामले से इस गवाह का बहुत ज्यादा संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि ज्यूरी को एक गवाह के रूप में उसकी विश्वसनीयता जांचने में मदद के लिए उसके चेहरे के भावों का आंकलन करने का अवसर मिलना चाहिए.

छत्तीस वर्षीय गवाह तसनीम एक मुस्लिम स्कूल के निदेशक अनवर सईद के धोखाधड़ी से जुड़े मामले में गवाही के दौरान एक पूरा बुर्का पहनना चाहती थीं.

Advertisement

सईद पर पर्थ स्थित मुस्लिम लेडीज कॉलेज में कृत्रिम रूप से छात्रों की संख्या बढ़ाकर 750,000 डॉलर का सार्वजनिक कोष चुराने का आरोप है.

न्यायाधीश का कहना है कि उनका फैसला अन्य अदालतों के लिए मिसाल तय नहीं करता है और दूसरी अदालतों को अपने मामलों के आधार पर इस तरह की स्थितियों का आंकलन करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement