scorecardresearch
 

ऑस्‍ट्रेलियाई मंत्री ने कहा, तलाशी लिया जाना ‘अच्छी बात’

राष्ट्रमंडल खेलगांव में सुरक्षाकर्मियों के तलाशी लिये जाने से अपमानित महसूस करने की जगह आस्ट्रेलिया के खेल मंत्री मार्क आरबिब ने कहा कि यह ‘अच्छी बात’ है कि भारतीय अधिकारी सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलगांव में सुरक्षाकर्मियों के तलाशी लिये जाने से अपमानित महसूस करने की जगह आस्ट्रेलिया के खेल मंत्री मार्क आरबिब ने कहा कि यह ‘अच्छी बात’ है कि भारतीय अधिकारी सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं.

आरबिब को उस समय कड़ी सुरक्षा का नजारा देखने को मिला जब जरूरी मान्यता नहीं होने के कारण शुक्रवार को उनकी कार को खेलगांव में प्रवेश करने से रोक दिया गया और सुरक्षाकर्मियों ने गहन तलाशी के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया.

इसके बाद खेलगांव में प्रेस कांफ्रेंस में खेलों में आस्ट्रेलिया सरकार के प्रतिनिधि आरबिब ने कहा कि यह अच्छी बात है कि उनकी तलाशी ली गई.

उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा काफी कड़ी है और यहां तक कि मुझे भी अंदर आने में परेशानी हुई. संभवत: यह अच्छी चीज है. मेरी तलाशी ली गई जो अच्छा है.’ आरबिब ने कहा, ‘इसका मतलब हुआ कि भारतीय अधिकारी चीजों को काफी गंभीरता से ले रहे हैं.’ दिल्ली के उप राज्यपाल तेजिंदर खन्ना ने कहा कि सुरक्षा में किसी को रिआयत नहीं दी जाएगी.

Advertisement

आरबिब को गेट के बाहर रोकने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘माफी कीजिए किसी को कोई रिआयत नहीं मिलेगी. अगर किसी के पास उचित मान्यता नहीं है तो उसे पूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा.’’ आरबिब ने कहा कि उन्हें खिलाड़ियों से जो प्रतिक्रिया मिली है उसके मुताबिक आस्ट्रेलियाई खेलगांव में सुविधाओं से खुश हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक है. खिलाड़ी इंतजामों और ट्रेनिंग सुविधाओं को लेकर काफी सकारात्मक हैं. आयोजन स्थल के कुछ हिस्सों को फिनिशिंग देने को लेकर कुछ मुद्दे हैं लेकिन कुल मिलाकर खिलाड़ी खुश हैं.’

Advertisement
Advertisement