क्रिकेट में मैच फिक्सिंग को लेकर हर रोज नए-नए दावे सामने आ रहे हैं और धुंधलका साफ होने की बजाए लगातार गहराता ही जा रहा है. एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने दावा किया है कि आईपीएल में मैच फिक्सिंग होती थी, जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल था.
हालांकि अखबार ने भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं जाहिर किया है. रिपोर्ट में सिर्फ इतना संकेत किया गया है कि फिक्सिंग में लिप्त यह भारतीय बल्लेबाज ख्याति के हिसाब से बड़ा नाम वाला है. बहरहाल, अखबार के दावे के बाद क्रिकेट जगत में नई हलचल मचना तय है.