साल 2010 का पहला ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन 18 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू हो रहा है. कई नामचीन खिलाड़ियों की मौजूदगी में टूर्नामेंट का ड्रॉ निकाला गया.
ड्रॉ के नतीजों के मुताबिक वर्तमान चैंपियन राफेल नडाल टूर्नामेंट के पहले दौड़ में पीटर लूसाक से भिड़ेंगें. जबकि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर का मुकाबला रूस के इगोर एंड्रेव से मुकाबला होगा.
महिलाओं के वर्ग में जस्टिन हेनिन का पहले दौड़ में मुकाबला क्रर्स्टन फिल्पेंस से होगा जबकि वर्तमान चैंपियन सेरेना विलियम्स उर्सजुला रावांस्का से भिड़ेंगी.
इस ड्रॉ के दौरान टेनिस के दिग्गज जॉन मैकेनरो और सर्बिया की टेनिस स्टार एना इवानोविक मौजूद थीं.