ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने जीत के साथ शुरुआत की है.
पहले राउंड में महिला डबल्स की इस नंबर वन जोड़ी ने कोलंबिया की मारियाना और ब्राजील की टेलियाना परेरा की जोड़ी को 6-2, 6-3 से मात दी है.
सानिया मिर्जा अपनी साथी खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और पिछले दिनों उन्होंने लगातार रिकॉर्ड 30वीं जीत दर्ज की है. इन दोनों की जोड़ी से भारत की उम्मीदें जुड़ी हैं. देखना होगा कि साल की पहली ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता में भारत की उम्मीदों पर सानिया मिर्जा कितनी खरी उतरती हैं.
कुछ ही दिन पहले जीता था सिडनी इंटरनेश्नल का खिताब
सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने 15 जनवरी को सिडनी इंटरनेशनल का खिताब भी जीता था. सानिया और हिंगिस ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कैरोलीन गार्सिया और क्रिस्टीना लेडोनोविक की जोड़ी को महिलाओं के डबल्स फाइनल में 1-6, 7-5, 10-5 से मात दी. सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने पहला सेट हारने के बावजूद वापसी करते हुए जीत दर्ज की. ये सानिया-हिंगिस की जोड़ी का एक साथ 11वां खिताब है.