भारतीय सीमा पर गोलीबारी, घुसपैठ की कोशिश और आतंकी हमले की आशंकाओं के बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को सतर्क किया है. उसने भारत आने वाले नागरिकों के लिए इस बाबत एक एडवाइजरी जारी की है. इस ट्रेवल एडवाइजरी में नागरिकों से भारत यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है.
ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामले और व्यापार विभाग (DFAT) ने मंगलवार शाम यह एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि आतंकी बड़े शहरों के होटल और बाजारों को अपना निशाना बना सकते हैं. डीएफएटी ने कहा, 'हम लगातार अपने नागरिकों को सतर्क कर रहे हैं. भारत में आतंकी वारदातों की आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं. अपराध बढ़ा है और सड़क दुर्घटनाओं की तादाद बढ़ी है.'
भारत में हमले की रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि उसे भारत में आतंकी हमले की साजिश के रिपोर्ट मिले हैं. इसके मुताबिक भारत में कभी भी, कहीं भी आतंकी हमला हो सकता है और जरूरी नहीं है कि इसके लिए आतंकी पहले धमकी दें. ये हमले ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों से इलाके में भी हो सकते हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने यह भी कहा है कि इन रिपोर्टों की जांच अभी जारी है.
डीएफएटी ने भारत के साथ ही इंडोनेशिया जाने वाले नागरिकों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है.